रोजगार समाचार: UKSSSC ने 751 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Share

उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। Uttarakhand Govt Job उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके लिए 19 जनवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में 751 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रूप से प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती होगी।

इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है। विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती होगी। राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती की जाएगी। सिंचाई विभाग के लिए 268 मेट और 06 कार्य पर्यवेक्षक की भर्ती होनी है। राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 751 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती करवाने जा रहा है। 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक नवंबर है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक। लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2025।