देहरादून पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

राजधानी देहरादून में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

Share

देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। Dehradun Police Encounter बदमाश वाहन चोर गिरोह के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही घटना के बाद जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है और जनपद की सीमाएं सील की कर दी गई।

बीती देर रात प्रेम नगर पुलिस दरू चौक टी स्टेट में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई,मौके पर फोर्स बुलाकर बदमाश की चारों तरफ से घेराबंदी की गई। जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। इसी बीच पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर ग्रहों का सदस्य है। इससे पहले भी आरोपी लखनऊ में वाहन चोरी के आरोप जेल जा चुका है।