देहरादून में एक व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराने का मुख्य सचिव का फर्जी पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्र फर्जी पाए जाने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। Chief Secretary Fake Letter Viral आरोप है कि इसमें से एक व्यक्ति खुद को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पत्र उत्तराखंड की मुख्य सचिव के नाम से होने के कारण कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रहने वाले एक व्यक्ति को सुरक्षा देने का उत्तराखंड के मुख्य सचिव के नाम से फर्जी पत्र सामने आया। जो कि सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। इसमें हस्ताक्षर शासनादेश और पत्रांक का नंबर फर्जी पाए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो दावा किया गया कि ये पत्र जिस व्यक्ति ने जारी किया वह खुद को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार होने का दावा करता है और योगी का खास आदमी बताता है। पुलिस अब सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। मामले में उत्तराखंड की मुख्य सचिव फर्जी तरीके से हवाला होने के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी होने का भी दावा करने के बाद मामला गंभीर हो गया है। ऐसे में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपी के दावे की पहले जांच की जा रही है। इसके साथ ही इसके हर एंगल से जांच हो रही है। उत्तराखंड की मुख्य सचिव का हवाला होने की वजह से पुलिस ने कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।