वादियों का लुफ्त उठाने मसूरी पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास, प्रशंसकों के साथ खूब खिंचवाई फोटो

कवि कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ मसूरी माल रोड पर घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने पत्रकारों से दूरी बनाई रखी।

Share

मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी अपने परिवार के साथ पहुंचे। Poet Kumar Vishwas in Mussoorie कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मसूरी माल रोड पर घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने पत्रकारों से दूरी बनाई रखी। डॉक्टर कुमार विश्वास द्वारा माल रोड पर कई दुकानों से खरीदारी भी की। इस दौरान उनके द्वारा मसूरी की एक किताब की दुकान पर पहुंचे। जहां से उन्होंने मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की कुछ किताबें खरीदी। उन्होंने दुकानदार को बताया कि वह 15 साल पहले इसी दुकान पर आए थे और रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की थी और उनकी ही लिखित किताब पर ऑटोग्राफ लिया था। उन्होंने ऑथर डायरी में लिखा कि पहाड़ों की रानी मसूरी में तीन दशक पहले जिस कुर्सी पर अपने प्रिय लेखक रस्किन बांड को बैठे देखा था, आज उस पर बतौर लेखक बैठकर ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हुआ। वहीं, मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने निजी दौरा बताकर बात करने से मना कर दिया।