केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर: सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू

सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच दो माह बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। यातायात व्यवस्था सुचारू होने से स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

Share

केदारनाथ धाम यात्रा का दूसरा चरण बड़े उत्साह और उमंग के साथ संचालित हो रहा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। Gaurikund Route Started उधर, यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सभी विभाग तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच दो माह बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। यातायात व्यवस्था सुचारू होने से स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले मुनकटिया से गौरीकुंड के बीच बाधित मार्ग वाहनों के लिए खोला गया था। गत 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के चलते सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग ध्वस्त हो गया था, लेकिन 29 स्थानों पर पैदल मार्ग को सुचारू किया गया। जबकि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच सोनप्रयाग से एक किमी दूरी पर स्थित ध्वस्त 150 मीटर मार्ग को करीब दो माह बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया।