हरिद्वार: घर में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, बारूद के धमाके से उड़ी छत

हरिद्वार के लोधामंडी निवासी आजाद अली घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। बताया गया कि तभी अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई।

Share

हरिद्वार के लोधामंडी क्षेत्र में घर में रखे बारूद में धमाका होने से कमरे की छत उड़ गई। इससे आतिशबाजी का कार्य करने वाला गृह स्वामी गंभीर घायल हो गया। Firecracker Factory Explosion उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लोधामंडी निवासी आजाद अली घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। बताया गया कि तभी अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो आजाद अली मलबे के नीचे दबा हुआ था और बुरी तरह जख्मी हो गया था। लोगों ने से किसी तरह मलबे से उसे बाहर निकाला।

इसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। मलबे से पटाखे बनाने का सामान बरामद होने पर पुलिस ने आजाद के स्वजन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आजाद दिन में ई-रिक्शा चलाता है और रात में शादी समारोह में दिहाड़ी पर आतिशबाजी चलाने का काम करता है, लेकिन मौके पर मिले बारूद से पुलिस मान रही है कि वह आतिशबाजी का सामान भी बनाता था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पटाखा बनाने वाले बारूद में आग लगने से विस्फोट की बात सामने आई है। हालांकि, हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है।