हिमालय की मनमोहक पहाड़ियों में बसा केदारनाथ मंदिर छह महीने तक बंद रहने के बाद 2 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिए अपने दरवाजे फिर से खोलने वाला है। यह मंदिर, सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है, जो चार धाम यात्रा का हिस्सा है। Kedarnath helicopter Booking Fare हर साल हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने आते हैं। 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो मई महीने की यात्रा (2 मई से 31 मई 2025 तक) के लिए वैध है। 12 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के मात्र 15 से 20 मिनट में सारी टिकट सोल्ड आउट हो गई हैं। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। IRCTC की वेबसाइट से हेली टिकट बुक कराए जा सकते हैं। जिसके लिए IRCTC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की गई। लेकिन मात्र 15 से 20 मिनट के भीतर ही 2 मई से 31 मई तक की टिकट बुक हो चुकी हैं।
कितना होगा केदारनाथ हेली का किराया
- गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपए
- फाटा से केदारनाथ 6062 रुपए
- सिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए