उत्तरकाशी में दो दर्दनाक हादसे: यमुना नदी में गिरा डंपर, कार और बाइक की भिडंत में तीन घायल

ओजरी पालीगाड़ के पास एक डंपर यमुना नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत की सूचना है। वहीं, डामटा के पास एक कार और बाइक की भिडंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।

Share

उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को दो बड़ी दुर्घटनाएं हो गई। पहला मामला ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ। Uttarkashi Road Accident यहां डंपर के यमुना नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ। जहां बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बडकोट एसओ दीपक कठैत ने बताया कि डंपर जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रहा था। ओजरी सिलाई बैंड के बीच वह हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक ही था, परिचालक ओजरी गांव के पास उतर गया था। वहीं, कार और बाइक की टक्कर में गजेंद्र(23) पुत्र शिबू निवासी कवानू चकराता, सुरेंद्र(19) पुत्र शिबू निवासी क्वानू चकराता, और रणवीर(25) पुत्र अज्ञात निवासी ददा चकराता घायल हुए हैं। रणवीर को हायर सेंटर भेजा गया है। बाकी दोनों युवकों को हल्की चोटें आई हैं।