रुड़की में IIT प्रोफेसर और दोस्त ने कांवड़ियों से की मारपीट, कर से मारी टक्कर

आईआईटी के कार सवार एक प्रोफेसर ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसने दोस्त के साथ मिलकर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जिससे कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया।

Share

25 फरवरी की रात कुछ कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) के शताब्दी द्वार के पास आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और उसके साथी ने कांवड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। Professor Arrested In Assault Case सूचना मिलते ही तत्काल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी कुछ कांवड़िए हरिद्वार से मुजफ्फरनगर डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह रात करीब साढ़े दस बजे रुड़की स्थित शताब्दी द्वार के पास पहुंचे तो एक कांवड़िए ने डाक कांवड़ निकालने के लिए कार रोकने के लिए हाथ दिया।

इस पर कार चालक ने कार नहीं रोकी और कांवड़िए को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर दोबारा कांवड़िए को टक्कर मार दी। इसे लेकर हंगामा हो गया। कांवड़ियों ने विरोध किया तो कार में सवार आईआईटी के प्रोफेसर और उनके दोस्त ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि कार से बाहर निकलकर कांवड़िए से मारपीट कर दी जिससे हंगामा और बढ़ गया। हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी कुश मिश्रा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। इस दौरान कांवड़ियों ने कार सवारों पर कांवड़ खंडित करने का भी आरोप लगाया। वहीं, पुलिस आईआईटी के प्रोफेसर और उनके दोस्त को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। मारपीट की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले गई थी जिसमें उक्त लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।