बड़कोट नगर पालिका अध्‍यक्ष को सरेआम दबंगई दिखाना पड़ा भारी, कोर्ट ने भेजा जेल

अवैध खनन की शिकायत करने पर नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल द्वारा एक व्‍यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने हत्‍या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कर नगर पालिका अध्‍यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share

उत्तरकाशी जिले में पुलिस ने बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके एक साथी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। Barkot Municipal President Vinod Dobhal Arrested आरोप है कि नगर पालिका अध्‍यक्ष विनोद डोभाल ने पुलिस के सामने एक व्‍यक्ति को जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को पुरोला न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मंगलवार देर रात नगर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने प्रवीन रावत के वाहन को टक्कर मार दी। प्रवीन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष और उनके साथी ने उन्हें मारने की कोशिश की।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पुरोला में न्यायायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को दस दिन के लिए जेल भेज दिया। बता दें कि विनोद डोभाल हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद बड़कोट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई थी। विनोद डोभाल के भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है।