हल्द्वानी के फेमस रेस्टारेंट में पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा

एमबी इंटर कॉलेज के पास स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसमें वहां काम करने वाला एक कारीगर आलू उबालने से पहले बड़े भगोने में भरे आलू की मिट्टी पैर से साफ करता दिख रहा था।

Share

हल्द्वानी के एक रेस्टारेंट में आलू से पैर धोने का वीडियो वायरल हो गया। आलूओं को समोसे तैयार करने से पहले धोया जा रहा था। Samosas Video Haldwani यहां समोसे की एक मशहूर दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल वीडियो में दुकान का कर्मचारी आलू को पैरों से धोता हुआ नजर आया। वहां से गुजर रहे युवक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया और उस दुकान पर छापा मारा। पूछताछ में वीडियो की पुष्टि होने के बाद दुकान का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इस बीच रेस्टोरेंट को बंद रखा जाएगा। साथ ही विभाग ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकान की मालकिन और उस कर्मचारी से भी पूछताछ की है। फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने जा रहा है। इसके अलावा ADM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही दुकान में तैयार खाद्य पदार्थ के नमूने भी लिए गए हैं। अग्रिम आदेश तक दुकान को सील किया गया है। दरअसल दुकान का एक कर्मचारी समोसे के आलू को एक बड़े बर्तन में धो रहा है लेकिन आलू साफ करने के लिए वह हाथों के बजाय पैरों का प्रयोग कर रहा है, वह भी चप्पल पहनकर। वहां से गुजर रहे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे।