उत्तराखंड में ततैयों के हमले अब बेकाबू होने लगे है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। Uttarkashi Wasp Attack इस बीच ततैयों के हमले की खबर उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव के दो बच्चों पर ततैया ने अचानक हमला कर दिया। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। आनन फानन में बच्चों के परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र के मांडिया गांव की निवासी 12 वर्षीय रिया व 4 वर्षीय रिहान को उनके पिता राजकुमार हर दिन की तरह बीते शनिवार को भी प्राथमिक विद्यालय मांडिया छोड़ने गए थे। तभी जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई तो दोनों भाई बहन विद्यालय से घर के लिए लौट रहे थे इस दौरान स्कूल के पास पेड़ पर लगे ततैयों के झुंड ने दोनों भाई बहनों पर अचानक से हमला कर दिया। जिसके चलते बच्चों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते हैं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने चार वर्षीय रिहान को मृत घोषित कर दिया जबकि रिया का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था, उसे किसी ने छेड़ दिया। जिसके बाद छत्ते से निकले ततैयों ने घर लौट रहे बच्चों पर हमला कर दिया।