नौ नवंबर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। The unemployed marched to CM’s residence अब इस मामले में एक्शन हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री कूच के दौरान सरकारी संपति को क्षति पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 25 नामजद सहित 50-60 व्यक्तियों के खिलाफ बलवे आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शान्ति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया। जिस पर बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता राम कण्डवाल के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उपद्रव कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की काफी लम्बी कतारें लग गई। जिसमें बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, छोटे स्कूली बच्चे और एम्बुलेंस वाहनों को अपने गंतव्य स्थान जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बेरोजगार संगठन द्वारा बिना अनुमति के इस प्रकार के आयोजन से आम-जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ा। जिसके तहत थाना डालनवाला पुलिस ने बेरोजगार संघ के कार्यकताओं राम कंडवाल,बॉबी पंवार,अखिल तोमर,पीयूष जोशी,विशाल चौहान,सुरेश सिंह,नितिन दत्त,भूपेन्द्र कोरंगा, जयपाल चौहान,विनोद चौहान,मोहित,नीरज तिवारी,कुसुम लता बौड़ाई,सचिन पुरोहित,संजय सिंह,अरविन्द पंवार,दिव्य चौहान,डिम्पल नेगी,विरेन्द्र चिरवान,रेनू,प्रियांशी,बिट्टू वर्मा, पूनम कैन्तुरा,अभिषेक सिंह और दीपक सहित अज्ञात 50-60 अज्ञात महिला ओर पुरुष के खिलाफ थाना डालनवाला।