दर्दनाक: उत्तराखंड में ट्रेन की चपेट में आकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खटीमा में ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह हादसा उस दौरान घटित हुआ जब बच्ची की माँ अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लेने के लिए गई थी।

Share

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। Khatima Train Accident वार्ड संख्या तीन अमांऊ निवासी पवन की तीन वर्षीय पुत्री नायरा अमांऊ स्थित शिव मंदिर के पास टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस दौरान घटित हुआ जब बच्ची की माँ अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लेने के लिए गई थी। तभी इस दौरान ढाई साल की बच्ची रेलवे लाइन पर चली गई और हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना खटीमा पुलिस को दी जिसके बाद खटीमा पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ढाई वर्षीय नायरा की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे मे है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची के पिता पवन नगर के एक दुकान मे काम करते है। घटना के दौरान उनकी पत्नी सलौनी अपनी बड़ी बेटी साक्षी(7), जो नर्सरी कक्षा मे सौर वैली स्कूल मे पढ़ती है, उसे लेने स्कूल गई थी।