27 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुचेंगे जेपी नड्डा, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

Share

Uttarakhand BJP: 27 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसी बीच जेपी नड्डा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संतों और वार्ड के लोगों के साथ सुनेंगे। उसके बाद वह शांतिकुंज में होने वाली व्याख्यान माला में शामिल होकर एक होटल में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त को होने वालें इस दौरे की शुरुआत श्री नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण से करेंगे। इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के “वसुदेव कुटुंबकम् “व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 से 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे। चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांय काल में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे । अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।