सोनप्रयाग में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, चार श्रद्धालुओं की हुई मौत, SDRF का रेस्क्यू जारी

देर रात सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर व मलबा गिर गया। जिसमें कुछ यात्री मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने तुरंत रात में रेस्क्यू चलाया।

Share

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मलबा आने से बड़ा हादसा हो गया। अब तक चार शव बरामद हो चुके हैं। जबकि मलबे में फंसे 3 लोगों का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है। घटना सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र की बताई जा रही है। देर रात सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर व मलबा गिर गया। जिसमें कुछ यात्री मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने तुरंत रात में रेस्क्यू चलाया। जिसमें तीन को रेस्क्यू किया गया जबकि एक शव बरामद हुआ। जबकि आज सुबह तीन और शव बरामद हुए हैं।

करीब एक माह तक यात्रा आपदा के चलते प्रभावित रही, जिसके बाद बीते कुछ दिनों से यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी थी। लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है, और सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य को जारी रखे हुए हैं। जिसकी चपेट में कुछ तीर्थ यात्री आ गए। बताया जा रहा है कि घटना में रात में एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, तीन घायलों का रेस्क्यू किया गया है। आज सुबह तीन और शव बरामद हुए हैं।