उत्तराखंड फिर सक्रिया हुआ मानसून, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, रहिए सतर्क

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी हो गया है। Weather Alert In Uttarakhand राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में सोमवार को झमाझम बारिश देखने के लिए मिली। आने वाले दिनों में भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, 10 और 11 सितंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 12 और 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल और चंपावत जनपदों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया है। देहरादून,नैनीताल जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है। इन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को मुस्तैद रहने को कहा है।