मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस वक्त हैरान रह गए, जब एक छोटी से बालिका के मुख से महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ सुना। महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ सीएम धामी को अंदर तक छू गया। Dehradun Little Girl Recites Path जिस पर सीएम धामी ने कहा कि पाठ ने उनके हृदय को गहराई से स्पर्श किया। यह प्रस्तुति अद्वितीय क्षमता की एक मनमोहक झलक है। जिससे पता चलता है कि हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा से प्रदेश नाम रोशन करने के लिए हमेशा तैयार हैं। मासूम सी बच्ची सीएम धामी के सामने से खड़ी होकर ध्यान अवस्था में अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नंदी न्नुते….गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनि विष्णुविलासिनि जिष्णुनुते…गाने लगी तो हर किसी के दिल को छू गई।
धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सीएम धामी के सामने एक छोटी बच्ची महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ करतीं नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि बच्ची अपनी आंखों को बंद कर और हाथों को जोड़कर बिना रुके महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का पाठ पढ़ रही हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इस बच्ची का कायल हो गया है। सीएम धामी के सामने महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् गाने वाली बच्ची का वैदेही बताया जा रहा है। महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् जो कि एक प्राचीन और पवित्र स्तोत्र है, जिसे आदि शंकराचार्य जी ने स्वयं लिखा था। बता दें कि इस बार 30 मार्च यानी रविवार से चैत्र नवरात्र 2025 शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अभी से ही देवी के मंदिर सजने लगे हैं।