हल्द्वानी में बड़ा हादसा: गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

हल्द्वानी में गोमूत्र टैंक साफ करते समय बड़ा हादसा हुआ है। जहां दम घुटने से मजदूर पति-पत्नी की मौत हो गई।

Share

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां गोमूत्र टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। Husband Wife Died Haldwani घटना की सूचना पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मामला मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठोरिया नंबर 2 का है। जहां रविवार यानी 11 अगस्त को एक किसान के घर मजदूर पति-पत्नी गोबर गैस टंकी सफाई कर रहे थे। तभी दम घुटने से दोनों की जान चली गई। मृतक पति-पत्नी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि मटरू लाल (उम्र 40 वर्ष) गोमूत्र टैंक को साफ करने के लिए उतरा तो अचानक वो टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।

पति को बेहोश होता देख मटरू की पत्नी रानी (उम्र 35 वर्ष) टैंक में चली गई और अपने पति को बाहर निकलने लगी, लेकिन टैंक के अंदर गैस से दम घुट गया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। तीन बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। दंपती की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने पहले सुशीला तिवारी इसके बाद मोर्चरी में हंगामा काटा। परिजन पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उधर गोशाला मालिक मुआवजा देने को तैयार नहीं थे।मटरु और उसकी पत्नी की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम न करने की मांग पर अड़े रहे। यहां तीन घंटे तक परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वे मुआवजे न मिलने तक शव नहीं उठाने की मांग पर अड़ गए। परिजनों की गोशाला स्वामी से तीखी बहस भी हुई। इसके बाद पुलिस परिजनों को किसी तरह पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंची।