मुख्यमंत्री धामी से मिले विधायक चमोली, जन प्रतिनिधियों को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल को लेकर जल्द जारी होगा SOP

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए है।

Share

धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। चमोली ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। MLA Chamoli met Chief Minister Dhami चमोली ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने अपने लिए प्रोटोकॉल का पालन न करने और उचित सम्मान न मिलने को लेकर नाराजगी जताई।

इतना ही नहीं विनोद चमोली तुरंत कार्यक्रम छोड़कर निकल आए। विनोद चमोली की आपत्ति यह थी कि विधायक के प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें जगह नहीं दी गई। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को मनाने की कोशिश की लेकिन विधायक नहीं माने। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की। साथ ही किसी भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया। अब विधायक चमोली ने सीएम धामी से मिलकर इसको लेकर अपनी नाराजगी जताई। चमोली ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।