बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम धामी ने घोषणा की कि हर साल ‘जनजातीय विज्ञान महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा। राज्य जनजातीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित ‘आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम में सीएम ने शिरकत की। CM Dhami Dance Adi Gaurav Mahotsav इस दौरान उन्होंने महोत्सव में लगाए गए तमाम स्टॉल का निरीक्षण भी किया। खास बात ये थी कि सीएम धामी जनजातीय लोगों के साथ जमकर थिरके। बता दें कि उत्तराखंड जनजातीय शोध संस्थान (TRI) की ओर से 15 से 17 नवंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। इसके अलावा उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया।
सीएम धामी ने कहा कि साल 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जनजाति गौरव दिवस को मनाया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि जितनी भी जनजातियां और आदिवासी क्षेत्र के लोग हैं, उनका विकास और तेज गति हो। ताकि, हर दृष्टि और हर क्षेत्र में जनजाति और आदिवासी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा में शामिल हो। इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है। वहीं, आदि गौरव महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल ‘जनजातीय विज्ञान महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए उत्तराखंड जनजातीय शोध संस्थान को जरूरत के अनुसार धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।