ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में करीब 16 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब विधायकों व मंत्रियों से गुलजार होने जा रहा है। Uttarakhand Assembly Monsoon Session विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। बीते दिन से विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है। सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर आपदा और कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी, जबकि प्रदेश सरकार ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है। भराड़ीसैंण में पहली बार मानसून सीजन में सत्र आयोजित हो रहा है। लगभग डेढ़ साल बाद सरकार के पहुंचने से भराड़ीसैंण में रौनक लौटी है। भराड़ीसैंण विधानसभा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
यह सत्र तीन दिन तक चलेगा। लेकिन इस दौरान करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली सहित कई विधेयक सरकार की तरफ से पेश किए जाएंगे। इस सत्र में कुल 490 सवाल भी लिस्टिंग हैं। हालांकि यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है। क्योंकि विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था, आपदा, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने वाली है। वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है। बता दें कि गैरसैंण में ही पिछले साल मार्च में बजट सत्र हुआ था। इस साल भी बजट सत्र यही कराने की तैयारी थी। लेकिन बाद में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने देहारदून विधानसभा में सत्र आयोजित कराने का आग्रह किया, जिसके बाद यहां इस साल बजट सत्र नहीं चला। इस वजह से लंबे इंतजार के बाद गैरसैंण में अब बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। सत्र को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।