राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी जल्द, धामी सरकार का ये है प्लान

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही प्रोत्साहन दी जाएगी। जिसके लिए 243 अतिरिक्त पदों सृजित किए जाएंगे।

Share

राज्य सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी देने की कसरत शुरू कर दी है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने कुल 103 पदक जीते। Jobs For Players Uttarakhand इनमें से जो मेडल टीम इवेंट में आए हैं, उन टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए 243 अतिरिक्त पदों सृजित किए जाएंगे। खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है और नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही प्रोत्साहन दी जाएगी। इसी के साथ खिलाड़ियों और उनके कोच पर होने वाला विभागीय खर्च तकरीबन 16 करोड़ का है। यह प्रस्ताव वित्त के पास भेजा जा चुका है और जल्द ही खिलाड़ियों को उनकी प्रोत्साहन राशि मिल जाएगी।

खास बात यह कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 4200 ग्रेड पे की नौकरी दी जाएगी, जबकि रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 2800 या 2000 ग्रेड पे वाली नौकरी आफर की जाएगी। खिलाडिय़ों को ये नौकरियां ज्यादातर खेल और युवा कल्याण विभाग व पुलिस विभाग में दी जाएंगी। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य में अब जितनी खेल अवस्थापना सुविधाएं स्टेडियम, आडिटोरियम, बहुउद्देश्यीय हाल, साइक्लिंग वेलोड्रोम, शूटिंग रेंज आदि तैयार हैं, उनकी देखरेख व संचालन के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है। नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए 243 अतिरिक्त पदों की जरूरत है। यह 243 पद सृजित किया जाए, इसके लिए भी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। ये प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा।