चमोली जिले के थाना थराली स्थित गांव पातला (ताल) में एक घर में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई। Chamoli Gwaldam House Fire आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वो आग पर काबू नहीं पा सके। वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। थराली की तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार घर के अंदर पांच लोग सोए हुए थे। शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई, जिसमें दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।