अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गढ़वाल के युवाओं को देहरादून की दौड़ लगाने जरूरत नहीं होगी। जल्दी ही कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाले हैं। विदेश मंत्रालय ने कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है। Kotdwar Passport Office ये जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने कहा लंबे समये से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। इस काम के लिए अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आगे कहा है कि गौरतलब हो कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री जी से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी, ताकि हमारी लोक सभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि मैं आदरणीय विदेश मंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया।
विदेश मंत्री आदरणीय श्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा। आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री जी से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और… pic.twitter.com/in0OTW0Yb8
— Anil Baluni (@anil_baluni) March 21, 2025