धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर केंद्र से मिली सौगात, 12 सड़कों के लिए 453 करोड़ रुपए की मंजूरी

उत्तराखंड को 12 सड़कों के लिए 453 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संदर्भ में उत्तराखंड की मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। जिन 12 योजनाओं के लिए मंजूरी मिली है उनमें कुल 332.90 किलोमीटर की सड़क राज्य भर में बनेंगी।

Share

उत्तराखंड में धामी सरकार ने को अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने राज्य को उपहार स्वरूप 12 योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया है। Uttarakhand gets a gift of ₹450 crore इसके अंतर्गत उत्तराखंड को कुल 453 करोड़ रुपये की CRIF योजना का लाभ मिलने वाला है। इसके तहत उत्तराखंड को 12 सड़कों के लिए 453 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संदर्भ में उत्तराखंड की मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। जिन 12 योजनाओं के लिए मंजूरी मिली है उनमें कुल 332.90 किलोमीटर की सड़क राज्य भर में बनेंगी। इसके अलावा तीन पुलों का भी निर्माण हो सकेगा। इसमें चंपावत जिले में 36 किलोमीटर की सड़क निर्माण, हरिद्वार जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 314 मीटर spen bridge बनाया जाएगा। चमोली जिले में भी मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप करीब 19 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह उधम सिंह नगर में 12 किलोमीटर का राजमार्ग निर्माण होगा। योजना के तहत पौड़ी, अल्मोड़ा उत्तरकाशी जिले की भी विभिन्न सड़कों के लिए बजट को मंजूरी दी गई है।