उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्र Shardiya Navratari 2024 की नवमी तिथि पर हर साल की तरह कन्या पूजन किया। सीएम धामी ने कन्याओं के पैर पखारे और माथे पर तिलक लगाकर उन्हें लाल चुनरी पहनाई। इसके बाद विधिवत तरीके से कन्याओं को अपने हाथ से प्रसाद खिलाया। सीएम योगी के कन्या पूजन की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिसमें वो वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्या पूजन करते दिख रहे हैं। इस खास मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा की। उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर वैष्णवी शक्ति माँ महामाया जगत जननी आदिशक्ति भगवती की उपासना को समर्पित नवरात्रि के पावन पर्व का उद्यापन कर हवन किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी के साथ-साथ उनके बच्चे भी मौजूद रहे।