उत्तराखंड: घर में आग लगने से लकवाग्रस्त बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम

खटीमा में घर में आग लगने से एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई। मृतक के परिजन दो मंजिल में सोए हुए थे।

Share

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक बुजुर्ग मकान में जिंदा जल गए। लकवाग्रस्त होने के कारण वह बिस्तर से उठ नहीं सके। House Fire Incident In Khatima जब तक अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी की चिंगारी से आग लगी होगी। फिलहाल बुजुर्ग के मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, श्यामलाल गंगवार (79) रविवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे। उसके तीन बेटे और पौत्र मकान के दूसरे कमरों और दोमंजिले में सोए हुए थे। रात करीब पौने एक बजे आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी और कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक कमरे में फंसे बुजुर्ग की जान जा चुकी थी। इस दौरान उनका पूरा कमरा जलकर राख हो गया। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ रहा है कि बुजुर्ग के बीड़ी पीने के दौरान चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। कमरे में अकेले और लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से उठ न पाने से बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई।