उत्तराखंड पुलिस भर्ती का बड़ा झटका! बारिश के कारण पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा भर्ती परीक्षा स्थगित, अब चार मार्च को होगी

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया खराब मौसम के कारण टाल दी गई है। 28 फरवरी को होने वाला टेस्ट अब चार मार्च को होगा।

Share

उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा 28 फरवरी को होनी थी उनकी परीक्षा अब चार मार्च को होगी। Uttarakhand Police Recruitment Exam Postponed जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में मेडिकल दिए थे, उनकी शारीरिक परीक्षा भी चार मार्च को होगी। बता दें कि गोपेश्वर पुलिस मैदान में 24 फरवरी से पुलिस आरक्षी भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई थी। अभी तक 1587 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। जबकि अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर ही होगी। इस संबंध में अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से संबंधित जानकारी साझा की है। वहीं, अल्मोड़ा में भी बारिश के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली भर्ती अब 7 मार्च को होगी।