उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला। Uttarakhand Weather Today बीते दिनों हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते प्रदेश में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली कड़कने के साथ-साथ बारिश के आसार हैं।
वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी व टिहरी में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं पहाड़ी जिलों में चट्टान गिरने और भूस्खलन की घटनाओं से लिंक रोड और हाईवे अवरुद्ध हो सकते हैं। बर्फ और जमी हुई परत के कारण सड़कों पर फिसलन बनी रहेगी, जिससे यात्रा जोखिमपूर्ण हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने संबंधित अधिकारियों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में समय रहते बर्फ हटाने वाली मशीनरी की तैनाती करने की सलाह भी दी है।