उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गईंं। वहीं एक छात्र को सकुशल बचा लिया गया है। Two died due to drowning in Alaknanda river हादसे में मरने वाले दोनों युवक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीन छात्र अलकनंदा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दो छात्र नदी में डूब गए। वहीं एक छात्र सकुशल निकल गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चार छात्र चौरास क्षेत्र में नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान तीन छात्र अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। किसी तरह दिव्यांशु यादव (20) पुत्र संजय निवासी मऊ, वाराणसी यूपी किसी तरह नदी से बाहर आ गया, लेकिन दो अन्य गहरे पानी में डूब गए।
यह सूचना अन्य छात्रों व पुलिस को मिलने पर तत्काल दिव्यांशु को बेहोशी की हालत में बेस अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली के एसएसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि छात्र चौरास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास नदी में नहाने गए थे। तीन छात्रों के नदी में डूबने की सूचना उनके साथी कुणाल ने कीर्तिनगर पुलिस को दी। एसडीआरफ, 40 पीएसी पौड़ी तथा कीर्तिनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। बारी-बारी से तीनों को गहरे पानी से बाहर निकालकर 108 सेवा के माध्यम से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में हर्षब्रज कौशिक (20) पुत्र राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफरपुर बिहार तथा आयुष राज (21) पुत्र संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार शामिल हैं। हर्षब्रज कौशिक गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था, जबकि आयुष सीयूईटी की तैयारी के लिए हर्ष के साथ यहां आया था।