उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पांच जिलों मेंभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Heavy Rain Alert मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कई जगहों पर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है। जबकि बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य के कई संवेदनशील इलाकों से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं नदी- नालों का जलस्तर बढ़ने से सभी उफान पर हैं। विभाग की ओर से लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। वहीं चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को सावधानी बरतने का सुझाव भी दिया जा रहा है।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है की राजधानी देहरादून के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है। अब तक देखा जा रहा है कि देहरादून में शाम के समय खासतौर पर बारिश का सिलसिला शुरू हो रहा है और काफी तेज बारिश भी कुछ जगहों पर हो रही है। देहरादून के अलावा मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भी तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.राजधानी देहरादून और कुमाऊं के तीन जनपदों के साथ बाकी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर उधम सिंह नगर में भी कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।