सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। यहां तक कि अब तो बच्चों के ऊपर पर भी रील बनाने का धून इस तरह से हावी को गया है कि वे भी खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। Youth Reel In Moving Train कई बार रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर लोगों को अपनी जान जोखिम में डालते है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में एक युवक को दरवाजे पर बैठकर रील बनाना महंगा पड़ गया है। ट्रेन के दरवाजे पर रील बनाते हुए उसका मोबाइल हाथ से नीचे गिर गया मोबाइल बचाने के चक्कर में युवक ने चलती ट्रेन से कूद मार दी। हादसे में उसका हाथ टूट गया।
पुलिस ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिवार वालों के अनुरोध पर डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया है। मोबाइल के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया। गनीमत रहे की ट्रेन की रफ्तार हल्की थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रेन से गिरने की सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वाले रेफर कर उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश सीतापुर ले गए। डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि मामूली चोटें आई हैं।