उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर, अलग-अलग हादसों में नौ लोगों ने गवाई जान

उत्तराखंड में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। अभी तक 9 लोगों की मौत की हो चुकी है। केदारघाटी और टिहरी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Share

उत्तराखंड में बुधवार देर रात तक बारिश ने जमकर तांड़व मचाया है। प्रदेशभर में कई जगह जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। Uttarakhand Rain Update प्रदेश में अलग अलग हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लापता हैं। केदारघाटी और टिहरी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। टिहरी और हरिद्वार में अब तक 5 मौतें हो चुकी है तो वहीं देहरादून में भी दो लोगों ने जान गंवाई है। गौचर में मकान ढहने से एक महिला की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए। जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया। दूसरे शख्स का सर्च अभियान पूरी रात चलता रहा। उसका शव आज सुबह बरामद हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रात में फोन पर बारिश से हुए नुकसान को लेकर अपडेट लिया। आपदा सचिव कंट्रोल रुम में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते रहे। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीमें रात भर घटनास्थलों पर रेस्क्यू अभियान चलाते रहे। देहरादून में भी बारिश से बाढ़ जैसे हालात नजर आए। डीएम देहरादून सोनिका ने भी रात में कंट्रोल रुम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टिहरी के घनसाली में फिर से बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात तक भारी बारिश के चलते देहरादून, टिहरी व पौड़ी में आज स्कूल बंद रखे गए हैं। सरकार ने आज चार धाम यात्रा स्थगित करते हुए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। हरिद्वार के बहादराबाद में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। रुड़की में करंट लगने से दो की मौत की सूचना है।