उत्तराखंड में आफत की बरसात: आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि, अभी भी लोगों के बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। Weather Alert In Uttarakhand प्रदेश में शुक्रवार को कई जिले तेज बारिश से प्रभावित दिखाई देंगे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार यानी 30 अगस्त को प्रदेश के 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ये जिले हैं- रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल। वहीं विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं मार्ग बाधित हो गए हैं, तो कहीं रास्तों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने पर जोर दे रहा है। प्रदेश भर में बारिश होने के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से आसपास के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय प्रशासन लोगों से नदी-नालों के पास से हटने की अपील कर रहा है। वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और सायं गरज के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।