राजाजी टाइगर रिजर्व को मिला नया निदेशक, इस IFS ने संभाला चार्ज

उत्तराखंड शासन ने दो आईएफएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी हैं। इस नई सूची में राजाजी टाइगर रिजर्व को भी नया निदेशक मिल गया है।

Share

उत्तराखंड शासन ने दो आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। Two IFS Officers Transferred खास बात यह है कि इस सूची में शासन ने राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक के तौर पर मुख्य वन संरक्षक राहुल को जिम्मेदारी दे दी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पिछले कई दिनों से लगातार अपने नए निदेशक की तैनाती का इंतजार कर रहा था। ऐसे में शासन की तरफ से स्थानांतरण की नई सूची में इस जिम्मेदारी पर राहुल को जगह दी गई है। शासन द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में एपीसीसीएफ कपिल लाल को अब परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी देहरादून की जिम्मेदारी के अलावा कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई हैं। जिसके तहत कपिल लाल को अब अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं, स्थानांतरण सूची में दूसरा नाम मुख्य वन संरक्षक राहुल का है। मुख्य वन संरक्षक राहुल से अनुश्रवण, मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण की जिम्मेदारियां वापस लेते हुए राजाजी नेशनल पार्क का निदेशक बनाया गया है। बता दे, राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक पद काफी दिनों से खाली चल रहा था।