चोपता-देवरिया ताल ट्रेक पर निकले राजस्थान के युवा, आग लगने से जंगल में फंसे; SDRF ने किया रेस्क्यू

Share

रुद्रप्रयाग जिले में देवरिया ताल-चोपता ट्रैक पर सोमवार को जंगल में आग लगने से रास्ता भटक गए तीन ट्रैकरों को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), आपदा प्रबंधन तथा वन विभाग की टीमों ने सुरक्षित ढूंढ निकाला। Rescue of trekkers stranded on Chopta-Deoria Tal trek एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि तीनों ट्रैकर जंगल में आग लगने के कारण रास्ता भटक गए थे। जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों ट्रेकर्स में से एक व्यक्ति को चोट लगने के कारण वह रास्ते में रुक गया। उसके साथ एक साथी वहीं रुक गया, जबकि तीसरा व्यक्ति सहायता के लिए नीचे गया, लेकिन उसे भी पैर में चोट लग गई।

डीडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को ट्रेक पर ढूंढ लिया गया वहीं तीसरे लापता व्यक्ति को खोजने की जिम्मेदारी एसडीआरएफ ने उठाई। इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 08 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके घायल व्यक्ति अधिराज चौहान (उम्र 21 वर्ष, निवासी उदयपुर, राजस्थान) को घने जंगल से ढूंढ निकाला। एसडीआरएफ टीम द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर की सहायता सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।