उत्तराखण्ड: पुलिस हिरासत से चकमा देकर फरार हुआ संदिग्ध, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

हल्द्वानी में एक संदिग्ध पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की।

Share

हल्द्वानी में कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस कस्टडी में लाए गए एक संदिग्ध के फरार हो गया है। Police Custody Accused Absconded आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले आरटीओ पुलिस चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस टीमें संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई हैं। फरार संदिग्ध का नाम प्रेम पाल है, जिसे पुलिस ने भारत नेपाल सीमा से हिरासत में लिया था।

प्रेम पाल को संबंध कुछ महीने पहले हल्द्वानी एक बड़े व्यापारी के घर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत कर लिया था। पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए आरटीओ चौकी लाई थी। इसी दौरान उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध की हरकतों पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन वह सुरक्षा को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पूरे मामले में पुलिस कर्मियों के लापरवाही सामने आई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार को निलंबित किया है।