उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

Share

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् ने उत्तर मध्यमा द्वितीय और पूर्व मध्यमा द्वितीय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सूबे के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किये। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण एवं श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में असफल छात्र-छात्राओं को जीवन में कतई भी निराश न होने की बात कही और फिर से तैयारी में जुट जाने को कहा। जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत सफल रहा है। परिषदीय परीक्षा की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में अभिषेक ममगांई ने प्रदेश की वरियता सूची में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। अभिषेक को 436 अंक मिले हैं।

डा. रावत ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 1579 छात्र-छात्राओं ने संस्कृत बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें से इंटरमीडिएट में 87.38 प्रतिशत जबकि हाईस्कूल में 89.58 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। संस्कृत शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि संस्कृत बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम समय पर जारी कर दिया गया है। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं बोर्ड परीक्षा के आयोजन से जुड़े कार्मिकों की पीठ थपथपाई। संस्कृत बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभागीय मंत्री रावत ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय परीक्षा में कुल 1579 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें से पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 634 जबकि उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 945 शामिल थे।