आजादी के जश्न के बीच उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई। Captain Deepak Singh जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देहरादून के कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। वहीं, इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों और कईं अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी हैं। इस क्रम में बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हो गया है।
वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी पद पर तैनात थे। सेना की एक टीम डोडा के जंगली इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी। इस बीच आतंकियों से हुए मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। देहरादून के रहने वाले कैप्टन दीपक सिंह 13 जून 2020 को सेना में शामिल हुए थे। वह क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक सिंह दो बहनों में इकलौते भाई थे। वह सबसे छोटे थे। तीन महीने पहले ही उनकी छोटी बहन ज्योति की शादी हुई थी। इसमें शामिल होने के लिए देहरादून आए थे। उनकी बड़ी बहन मनीषा केरल में रहती हैं। कैप्टन दीपक सिंह के माता-पिता बड़ी बहन मनीषा के घर केरल गए हुए थे।