उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। सुबह से धूप खिली रहने के बाद शाम को बादल मंडराने लगे और देर रात तक कई जिलों में बारिश हुई। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग ने आज का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में 20 और 21 फरवरी को मौसम बदला नजर आएगा। 20 फरवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के 13 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होगी तो कुछ जिलों में कहीं-कहीं बादल बरसेंगे। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं 21 फरवरी को उत्तराखंड के सीमांत जिलों में हल्की बारिश होगी। हालांकि इस दिन राज्य के ज्यादातर जगहों में मौसम साफ रहेगा।
बदले मौसम के मिजाज के चलते आज उत्तराखंड की पहाड़ियां जन्नत सी खूबसूरत नजर आ रही है। प्रदेश में आज सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश है। उत्तरकाशी हर्षिल घाटी औरर जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी। वहीं गंगोत्री यमुनोत्री में भी बर्फबारी जारी। निचले इलाकों में छाए घने बादल। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी का भव्य दृश्य मन मोहित करने वाला है। यमुनोत्री धाम सहित मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में भी बर्फबारी जारी है। सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों बड़कोट तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है।