उत्तराखंड में फरवरी माह के अंत में हुई बर्फबारी के कारण एक तरफ मौसम सुहावना हुआ है, तो वहीं इस बर्फबारी ने एक नए खतरे को जन्म दे दिया है। Uttarakhand Weather Today 3 March दरअसल हाल ही में चमोली जिले के माणा गांव के पास हिमस्खलन की घटना हुई है, जिसमें 55 लोग फंसे थे। अब मौसम विभाग अंदेशा जता रहा है कि राज्य में ऊंचे क्षेत्रों में इस तरह के एवलॉन्च आने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। हिमस्खलन को लेकर मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग की मानें तो 3 मार्च यानि आज से दोबारा बारिश का दौर शुरू हो सकता है। चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड का मौसम बदला नजर आया था. हालांकि रविवार को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिखाई दिया। आज (सोमवार) कुछ पर्वतीय जिलों में मौसम बदल सकता है, जिसके चलते वहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। देहरादून जिले में भी कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि फरवरी और मार्च में हिमस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जो भी श्रमिक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा गया है।