10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अब तक लाखो की संख्या में श्रद्धालु चारो धाम के दर्शन कर चुके हैं। Char Dham Yatra 2024 वहीं चारधाम यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या एक भी इजाफा हुआ है, अब तक 183 लोगो की जान जा चुकी है। मरने वालों में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों नाम शामिल है और सबसे ज्यादा मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इन 183 मौतों में से 177 लोगों की मृत्यु स्वास्थ्य कारणों से हुई जबकि छह अन्य की मौत प्राकृतिक आपदा में हुई। तीन महीने से अधिक की अवधि में अब तक 33 लाख से अधिक तीर्थयात्री हिमालयी मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए आने वालो का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अबतक लाखों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। भारी बारिश के कारण मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 31 जुलाई से केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी गिरावट आयी। पैदल मार्ग के जरिए अगस्त में केदारनाथ यात्रा लगभग स्थगित ही रही लेकिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही है। इसके बाद कुछ तीर्थ यात्री स्वास्थ्य विभाग की सलाह को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। वहीं तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार की तरफ से यहां कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य केंद्रों की भी स्थापना की है। जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए और भी कई उपाएं किए गए है लेकिन फिर भी मरने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है।