बदला गया उत्तराखंड के ‘जोशीमठ’ का नाम, CM धामी ने नाम बदलने की थी घोषणा

जोशीमठ को अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा. यह प्रसिद्ध स्थान चमोली जनपद में है तो वहीं कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा।

Share

उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ तहसील अब ज्योतिर्मठ के नाम से जानी जाएगी। Joshimath Name Will Change To Jyotirmath मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल चमोली के घाट में एक कार्यक्रम में नाम बदलने की घोषणा की थी। स्थानीय लोग काफी लंबे समय से इस बदलाव की वकालत (मांग) कर रहे थे। यह मांग मुख्यमंत्री धामी के समक्ष रखी गई, जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया और इस पर अमल करने का फैसला किया। उनकी घोषणा के बाद एक प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया। केंद्र सरकार ने जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है। इस बारे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है।

बता दे, भारत-चीन LAC से लगते चमोली ज़िले में बसा ये शहर सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसी जगह से बद्रीनाथ, माणा, फूलों की घाटी और हेमकुंड के लिए रास्ता जाता है। इसी वजह से ये धार्मिक और आर्थिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र है। इसके पास ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली भी है जहां हर साल गर्मियों और सर्दियों में लाखों टूरिस्ट आते हैं। लेकिन अब ये शहर अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या करीब 4 लाख 55 हजार थी, जो बढ़कर अब दोगुनी हो गई है। अब जमीन धंसने की वजह से कई गांव ऐसे हैं जिनमें रह पाना बेहद मुश्किल हो गया है।