राज्य सरकार ने कुंभ मेला 2027 की तैयारियां तेज, DGP दीपम सेठ ने दिए अहम निर्देश

डीजीपी दीपम सेठ ने कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी निरंतर समीक्षा करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हो।

Share

दीपल सेठ ने मंगलवार को सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। DGP reviewed the preparations for Ardh Kumbh Mela 2027 इस दौरान डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी निरंतर समीक्षा करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हो।

कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर रणनीति

  • एसएसपी हरिद्वार ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पूर्व में आयोजित कुंभ मेलों के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया। इस मौके पर डीजीपी ने साल 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों पर विशेष चर्चा की। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि इसमें सम्मिलित सभी विभाग और शाखाएं अभी से स्थलीय निरीक्षण कर अपनी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर लें।
  • कुंभ मेले के लिए अन्य विस्तृत प्लानों के साथ रेलवे का भी सुगम और सरल प्लान समय से तैयार करने के निर्देश दिए।
  • कुंभ मेला 2027 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा योजना तैयार करते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और ड्रोन तथा आधुनिक निगरानी उपकरणों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए।
  • सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करने के निर्देश दिए।
  • मेला नियंत्रण कक्ष में आवश्यक संसाधनों हो। साथ ही सीमावर्ती राज्यों के जिलों से निरंतर समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान किया जाए, ताकि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
  • सभी स्नान घाटों के प्रवेश और निकास द्वार स्पष्ट रूप से चिह्नित किए जाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन निकासी योजना (Emergency Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए।