उत्तराखंड में अचानक आए मौसम के प्रकोप ने खोल दी बीजेपी सरकार की पोल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महारा

Share

देहरादून: बीते दिन राजधानी देहरादून में हुई जल प्रलय की दुर्घटनाओं ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष करण महारा ने कहा है कि ऑल वेदर रोड का श्रेय लेने वाली उत्तराखंड की बीजेपी सरकार हाल ही में आई बाढ़ में बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण राज्य में 200 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महारा ने कहा कि भारी बारिश ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों को पर्वतीय क्षेत्रों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में राशन और राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तत्काल मदद मुहैया कराई जाए। महारा ने कहा कि देहरादून के जिला प्रशासन ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर के कई इलाकों में जलजमाव ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। महारा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं लेकिन शहर की हालत दयनीय है।