बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का आज, 7 मार्च को जन्मदिन है। आज, वह अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। Anupam Kher Birthday अभिनेता अनुपम खेर अपना 70 वां जन्मदिन मनाने के लिए अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे। यहां वह सबसे पहले जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
कैप्शन में लिखा, “आज मेरा 70वां जन्मदिन है, जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों में दिखा हो, उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र कैसे केवल एक नंबर है, मैं इसका परफेक्ट उदाहरण हूं। आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है। अभिनेता ने यह भी बताया कि इस बार उनका जन्मदिन खास है। उन्होंने कहा, मैं परिवार, दोस्तों के साथ हरिद्वार आ चुका हूं। इस बार जन्मदिन स्पेशल और पूरी तरह से सनातनी होगा।