रुद्रपुर में दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद

रुद्रपुर में एक सप्ताह पहले हुए लूटकांड के दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से लूट के जेवरात व नगदी भी बरामद हुई है।

Share

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। Rudrpur Police And Criminal Encounter दोनों के पैरों में गोली लगी हैं। दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात्रि में नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 3 अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और हथियारों के बल पर घर में रखे ज्वैलरी और नकदी लूट ले गए। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो कुछ संदिग्ध लोग चिह्नित किए गए।

पुलिस को दी रात सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी क्षेत्र में अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तो दो युवक बाइक में आते हुए दिखाई दिए। जब टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम अली जमा निवासी शाहजहांपुर और जुबेर निवासी बरेली बताया है। दोनों आरोपियों से लूट की ज्वैलरी और 2 दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि लूट में कुछ लोग और शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ यूपी में लूट हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।