धामी मंत्रिमंडल की आज अहम बैठक होने वाली है। मानसून सत्र से ठीक पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। Uttarakhand Cabinet Meeting Today धामी मंत्रिमंडल की बैठक 11:30 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है। सरकार गैरसैंण विस सत्र में अनुपूरक बजट को पारित कराना चाहती है। इसके अलावा बैठक में विस के पटल पर रखी जाने वाले प्रत्यावेदन और सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
इसके साथ ही मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों को भी मंत्रिमंडल मंजूरी दे सकती है। प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव होने हैं ऐसे में निकायों के ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए एक्ट और नियमावली को तैयार किया गया है। हालांकि, निकायों के ओबीसी आरक्षण एक्ट को विचलन से मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रस्ताव को पिछले कैबिनेट में रखा गया था, लेकिन इसके लिए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत कर दिया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल बैठक के दौरान, ओबीसी आरक्षण एक्ट को लागू करने पर सीएम धामी बड़ा निर्णय ले सकते है।