उत्तराखंड: 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ आबकारी निरीक्षक, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

विजिलेंस की टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था।

Share

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। Excise Inspector Arrested In Karnpryag विजिलेंस ने टीम ने रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। आरोपित शराब ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत न देने पर शराब की निकासी पास न करने की धमकी दे रहा था। विजिलेंस की यह लगातार दूसरे दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पीड़ित ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि उसकी गैरसैंण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान है। एक सब दुकान बोईताल में है जो उसके पार्टनर द्वारा चलाई जा रही है। जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का डर दिखाने के एवज में कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह 30000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

विजिलेंस टीम ने शिकायत पर जांच पड़ताल की। शिकायत सही पाए जाने पर आज विजिलेंस टीम ने आबकारी निरीक्षक द्वारा बताई गई जगह उसके किराए के आवास शक्ति नगर कर्णप्रयाग जनपद चमोली में पीड़ित 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली गई। अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की गई है। निदेशक सतर्कता वी मरुगेशन ने बताया ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा इस तरह की शिकायत के लिए सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 और Whatsapp नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शनिवार को विजिलेंस टीम ने पौड़ी जिले के अगरोड़ा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) कैलाश रवि को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।